0Shares

Hunarbaaz : टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शो हुनरबाज में बिहार के आकाश ने बाजी मार ली है भागलपुर के रहने वाले आकाश ने अपने टेलेंट के दम पर रियलिटी सही हुनरबाज का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

Hunarbaaz

Hunarbaaz : यहाँ के रहने वाले है आकाश

आपको बता से आकाश भागलपुर के सबौर के निवासी है और आकाश ने अपनी हैरतअंगेज कला के आधार पर लोगो का मन जीत लिया और इस शो का ख़िताब अपने नाम किया है आकाश को इनाम के तौर पर 15 लाख रूपये का चेक दिया गया है हुनरबाज के ग्रेंड फिनाले में चीफ गेस्ट के तौर पर नीतू सिंह और नोरा फतेही मौजूद थे जिन्होंने अपने हाथों से आकाश को ट्रॉफी दी

जीत के बाद में आकाश और उसका परिवार काफी ज्यादा खुश है जिसका श्रेय आकाश ने अपने परिवार को दिया है आकाश का कहना है कि अगर चाहे तो आप अपनी मुश्किलों को आसान बना सकते है गरीबी किसी भी रास्ते का रोड़ा नहीं होती है बस मन में लग्न होनी चाहिए सफलता भले ही देर से मिले लेकिन ये नामुमकिन नहीं है

आपको बता दे आकाश पिछले 4 सालो से मुंबई में रहकर पोल डांसिंग सिख रहे थे आकाश का कहना है कि वह लाइट के पिलर और पार्क में लगे हुए पिलर पर डांस कि प्रेक्टिस किया करते थे और आकाश बॉलीवुड में जाकर अपने हुनर को आजमाना चाहते थे और अपने जैसे लोगो की मदद करना चाहते है उन्होंने बताया कि उनका सफर काफी ज्यादा दिक्क्तों से भरा हुआ रहा है अब आकाश ने इस शो को जीतकर देश का नाम रोशन किया है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *