Important News : अगर आप अपनी कार या बाइक को एक बार फिर से मोडीफाई करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योकि कई बार कार को मोडीफाई कराने के लिए आप ट्राफिक नियमों को अनदेखा कर देते है इस कारण से आपको काफी ज्यादा चालान भुगतना पड़ता है हाल ही में ऐसा ही कुछ इंदौर के एक व्यापारी विशाल डाबर के साथ में हुआ है
बता दे, विशाल ने अपनी लक्जरी कार BMW का कलर बदलवा दिया था इसके साथ ही कार के अलग-अलग पार्ट में कुछ बदलाव करवाए थे जब यह बात इंदौर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने विशाल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काट दिया
Important News : हरियाणा से खरीद कर लाये थे कार
विशाल एक अनाज व्यापारी है जो कि इस BMW कार को हरियाणा से खरीद कर लेकर आया था इसके बाद विशाल ने इस कार का ओरिजनल कलर चेंज करवाकर मैटेलिक कलर करवा दिया विशाल डाबर का कहना है कि दिल्ली में उन्हें एक मोडिफिकेशन के दौरान एक दुकानदार ने बताया था कि ये कानूनन गलत है कार का कलर चेंज करवाने से कुल 48 हजार रूपये तक जुर्माना लग सकता है।
इस BMW को लेकर व्यापारी का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहा है कि हमारे यहाँ यातायात के नियम इतने ज्यादा कठोर नहीं है कि उनका उल्लंघन करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता है इस वीडियो के बाद यातायात पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ कार्यवाही की है