0Shares

Indian Railway : भारतीय रेलवे की तरफ से लगातार विकास कार्य जारी हैं। विभाग ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि भी कर रहा है। बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या तक चलने वाली 05517/05518 स्पेशल ट्रेन के अपडाउन में में वृद्धि की गई है। अब यह ट्रेन अतिरिक्त दिनों को भी चलेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

Indian Railway

Indian Railway : बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि

बता दें कि बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है। अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 28.05.2022 एवं 04.06.2022 को तथा अयोध्या कैंट से 29.05.2022 एवं 05.06.2022 को भी चलाई जायेगी।

मालूम हो कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। वापसी में, गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर रूक रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *