Indian Railway : पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में चले प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों का परिचालन रद्द था, जिस वजह से अब ट्रेनें पुनः चालू होने के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। कई ट्रेनों में तो अगले कुछ दिनों तक लंबी वेटिंग है। ऐसे में रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार का फैसला लिया है। वहीं, इन दिनों असम के गुवाहाटी में स्थित शक्तिपीठ कामख्या देवी के मंदिर में अम्बुबासी मेले का आयोजन चल रहा है। वहां इस मेले के दौरान देश भर से लोग पहुंचते हैं।
इसके लिये असम जाने वाली ट्रेनों में तो खचाखच भीड़ भरी होती है। असम के कामख्या से बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश होते भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01663/01664 कामख्या-रानी कमलापति-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन 30 जुलाई तक चलेगी।
Also Read : Indian Railway : विभिन्न रेलवे डिवीजनों से पुनः शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, ये रही सूचि
Indian Railway : कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30 जून तक किया जाना था
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30 जून तक किया जाना था, लेकिन अब इसका परिचालन आगामी 28 जुलाई तक किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति एक्सप्रेस, जिसका परिचालन2 जुलाई तक किया जाना था, वह अब 30 जुलाई तक चलायी जाएगी। अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और नवगछिया स्टेशनो पर ठहराव प्रदान किया गया है।
इसके साथ ही रेलवे यात्रियों का सफर सरल बनाने हेतु उनकी सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव करते हुए अस्थायी रूप से एसी चेयरकार का 1 कोच लगावायेगा। गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस में आगामी1 जुलाई से 30 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 2 जुलाई से आगामी 1 अक्टूबर तक ये कोच लगाया जाएगा। संशोधित कोच संरचना के बाद इस ट्रेन में जनरल क्लास के 21, एसी चेयरकार का 1 तथा एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।