0Shares

Indian Railways : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के चलते रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने 6 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इससे यात्रा कर रहे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और यात्रा आरामदायक रहेगी।

भारतीय रेल में रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में Indian Railways यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाता रहता है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेल की तरफ से पटना, सहरसा और दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, सहरसा एवं दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को कंर्फम टिकट मिलने और आरामदायक यात्रा करने में सहूलियत होगी।

Indian Railways

Also Read : Indian Railways : NTPC की परीक्षा के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों को प्रबंध, जानिए कहां से रवाना होगी कौन सी ट्रेन

Indian Railways : इन गाड़ियों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच….

ट्रेन नंबर 22353/22354 पटना-बानसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस में थर्ड क्लास एसी का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा। यह सुविधा पटना से बानसवाड़ी के लिए 16 जून, 2022 से 30 जून 2022 तक तथा बानसवाड़ी से पटना के लिए 19 जून, 2022 से 03 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन नंबर 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल में थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा सहरसा से नई दिल्ली के लिए 12 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा नई दिल्ली से सहरसा के लिए  13 जून, 2022 से 01 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन नंबर 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 13 जून, 2022 से 01 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *