0Shares

Indian Railways : रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की द्वितीय चरण (CBT-2) की परीक्षा आगामी 9 और 10 मई को होनी है, जिसे ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के हित में रेलवे विभाग कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने वाला है। विस्तार से जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में।

Indian Railways

Indian Railways : ट्रेन नंबर 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) :

पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 8 मई को 06.30 बजे रवाना होगी, जो 09.10 बजे पटना, 12.45 बजे झाझा रूकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03206 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10 मई को 22.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.50 बजे झाझा, 07.10 बजे पटना रुकते हुए 10.00 बजे गया पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी क्लास के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 14 कोच तथा जनरल क्लास के 04 कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर):

पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन नंबर 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से 8 मई को 07.00 बजे रवाना होगी और 09.35 बजे पटना, 12.45 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रूकते हुए 22.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03216 कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 10 मई को 19.20 बजे चलेगी और अगले दिन पटना 08.10 बजे रूकते हुए 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी।

Indian Railways : ट्रेन नंबर 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल:

बरौनी-किऊल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 08 मई को 10.00 बजे चलेगी और 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10 मई को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल:

गोमो-बोकारो-रांची के रास्ते गया और भुवनेश्वर के बीच भी इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 7 मई को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03229 भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल भुवनेश्वर से 9 मई को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी क्लास के 01-01 कोच, स्लीपर क्लास के 12 कोच तथा जनरल क्लास के 05 कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल: पटना-झाझा-

आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन नंबर 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 7 मई को 18.00 बजे चलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 7 मई को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 9 मई को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन :

पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से 7 मई को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे बेगूसराय, 03.30 बजे कटिहार रूकते हुए 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से 9 मई को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.35 बजे कटिहार, 14.08 बजे बेगूसराय रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल: पटना-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 05201…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *