0Shares

आगामी 15 जून को आयोजित होने वाली आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पटना से आगरा कैंट और हावड़ा तथा समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। इसी बीच रेलवे ने इन ट्रेनों की समयतलिका जारी कर दी है। ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें कई शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर जाने में कोई परेशानी न हो।

आरआरबी परीक्षा

आरआरबी परीक्षा : ट्रेनों का विवरण निम्न प्रकार है

1. ट्रेन नंबर 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल, कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात 8.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट और थर्ड एसी के 01, एसी सेकंड क्लास के 02, एसी थर्ड क्लास के 04, स्लीपर श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे।

2. ट्रेन नंबर 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा एग्जाम स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को शाम तीन बजे खुलकर अगले दिन रात 12 .30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 8 एवं जनरल क्लास के 07 कोच होंगे।

3. ट्रेन नंबर 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन नंबर 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर अगली तिथि को रात 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 8 एवं जनरल क्लास के 6 कोच होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *