0Shares

IRCTC : विभिन्न कारणों की वजह से ट्रेन की टिकट करना जहां लोगों को पहले परेशानी लगता था, वहीं अब ऐसे लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को कई बार पर्सनल और प्रोफेशनल रीजन से टिकट कैंसिल करना पड़ता है।

IRCTC

यात्रियों को भारतीय रेलवे से शिकायत रहती है कि चार्ट बनने के बाद अगर वो टिकट कैंसिल करते हैं, तो उन्हें टिकट बुकिंग का पैसा रिफंड नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि यात्री अब अगर चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड मिलेगा। आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर, जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक यात्री अगर रेलवे को टिकट जमा रसीद जमा करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड दिया जाएगा। Also Read : IRCTC : 21 जून को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, प्रभु राम से संबंधित 12 धार्मिक स्थलों के करवाएगी दर्शन

IRCTC

IRCTC कैंसिल टिकट का ये है पूरा प्रोसेस

  • अगर आप चार्ट बनने के बाद टिकट बुकिंग कैंसल करने चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपके पास होम पेज खुलेगा और आप माई अकाउंट पर क्लिक कर ट्रांजेक्शन मेन्यू पर जाएं।
  • ट्रांजेक्शन मेन्यू के खुलने के बाद आपके सामने टीडीआर का ऑप्शन खुलेगा।
  • टीडीआर में आपके सामने जिस यात्री ने टिकट बुक करवाया है, उसकी सभी जानकारी निकलकर सामने आ जाएगी।
  • इसके बाद यहां आपके सामने टिकट पर दिए हुए पीएनआर नंबर, कैप्चा और कैंसिलेशन नियम के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अंत में आपको समिट बटन पर क्लिक करना है।
  • समिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भरना होगा।
  • इसके बाद साइट पर सत्यापित करना होगा और टिकट कैंसिल का ऑप्शन दिखने लगेगा।
  • जैसे ही आप ये सारी जानकारी भर देंगे आपके सामने रिफंड की राशि नजर आ जाएगी।

Also Read : निर्यात मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन मार्केट में सुधार, जानें लीटर का भाव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *