Nepal Train : 2 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा ने दोनों देशो के बिच में 35 किलोमिटेर लम्बी रेल सेवा का उद्घाटन किया है और भारत और नेपाल के बीच में 8 साल बाद में रेल सेवा का आयोजन किया गया है 3 अप्रैल से भारत और नेपाल के बीच यह रेल सेवा बार के मधबनी जिले से नेपाल के जयनगर होते हुए कुर्था तक है दोनों देशो के बीच में 34.9 किमी लम्बी रेल सेवा का उद्घाटन किया गया है भारत और नेपाल के बीच में 127 छोटे और 15 बड़े पुलों पर इस रेल सेवा का निर्माण किया गया है.
Nepal Train : 140 KM की रफ़्तार से चलेगी
आपको बता दे जयनगर से कुर्था के बीच में 140 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलेगी और 1100 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे और खास बात तो यह है कि ट्रेन में भारत और नेपाल को छोड़कर अन्य देश का नागरिक भी यात्रा कर सकते है और साथ ही रेल रूट सीमाँचल से अररिया जिले के जोगबनी से जयनगर पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और भारत और नेपाल के पश्चिमी चम्पारण को लेकर काठमांडू तक रेल सेवा शुरू कि जाएगी
बता दे इस 136 किमी लम्बे रेल रूट में 32 रोड ओवरब्रिज, 39 छोटी-बड़ी सुरंगे, 41 बड़े रेल पूल, 259 छोटे पूल भी होंगे और इन सब के साथ इसकी कुल लम्बाई 41.87 किमी है और इस योजना के तहत 16 हजार 550 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है फ़िलहाल वर्त्तमान में नेपाल जाने के लिए निजी वाहन और बस की सुविधा है