0Shares

पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सहित अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। महंगाई के चलते लोग वाहन चलाने के बारे में दो बार सोचने को मजबूर हो गए हैं। इसी बीच तेल कंपनियों ने शनिवार 4 जून को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रखे गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। बता दें केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक काम हुए हैं। इसके बाद से तेल के दाम लगातार स्थिर हैं।

पेट्रोल-डीजल

क्या है विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल रेट?

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर

पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर

चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *