News : उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारी स्कीन में झुर्रिया पड़ने लगती है लेकिन क्या मुमकिन है मुरझाई हुई त्वचा को फिर से बेहतर बनाया जा सकता है तो आपको बता दे, हाल ही में वैज्ञानिको ने मनुष्य की बढ़ती हुई उम्र उलटने का एक सक्षम तरीका खोजा है एक रिसर्च के मुताबिक केम्ब्रिज के वैज्ञानिको की एक टीम ने दवा किया है कि उन्होंने 53 साल वर्षीय महिला की त्वचा की कोशिकाओं को 30 साल पहले जैसा बना दिया है
खास बात है कि यह त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना संभव है और इस रिसर्च में अन्य स्टडीज की तुलना में यह ज्यादा बेहतर अध्ययन है इसे ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स की रिसर्च को eLife पत्रिका में प्रकाशित किया गया है
News : पुरे शरीर पर हो सकता है इसका प्रयोग
वैज्ञानिको का कहना है कि वह शरीर के सभी ऊतकों के साथ में ऐसा ही कर सकते है उनका अंतिम उद्देश्य उम्र से संबंधित बीमरियाँ, जैसे मधुमेह, हद्धय रोग और तंत्रिका सबंधी बीमारी के लिए उपचार विकसित करना होता है
एक रिसर्च प्रोग्राम के ग्रुप लीडर प्रोफेसर वुल्फ रीक ने स्काई न्यूज के जरिये जानकारी दी है कि इस काम के बहुत ही रोमांचक प्रभाव है आख़िरकार, हम उन जीन्स की पहचान करने में सक्षम हो सकते है जो बिना पुनः प्रोग्रामिंग के फिर से जीवंत हो जाते है और विशेष रूप से बढ़ती हुई उम्र के प्रभावों को लक्षित करते है