Railway News : बिहार के गोपालगंज के लोगो के लिए एक अच्छी खबर आ रही है यहाँ जल्द ही रेलवे थावे जंक्शन से वाराणसी, आयोध्या और अहमदाबाद के लिए ट्रेने चलने वाला है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ, आलोक कुमार सुमन से मुलाकात की है
Railway News : संसद ने रखी मांग
संसद ने रेलवे से लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए मांग रखी है और करीब डेढ़ घंटे तक हुई इस बैठक में संसद ने एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग रखते हुए कहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा मेरे पहल के तहत 3 ट्रेनों की स्वीकृति रेलवे को दी है लेकिन अभी तक इन ट्रेनों हरी झंडी नहीं मिली है
रेल मंत्री को सांसद ने बताया है कि गोपालगंज का थावे एक ऐतिहासिक शक्तिपीठ का केंद्र माना गया है यहाँ देशभर से कई श्रद्धालु पहुंचते है इसके साथ ही खाड़ी देशो से सबसे अधिक रेवेन्यू गोपालगंज से आते है तवे से वाराणसी, आयोध्या के लिए ट्रैन को मंजूरी नहीं मिली है और पूर्वोत्तर रेलवे यदि एक्सप्रेस ट्रैन लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को मंजूरी देता है तो आय में बढ़ोतरी होगी