Railway News : लखनऊ से दिल्ली यात्रा का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी ख़ुशख़बरी मिली हैं, अब लखनऊ से आनंद विहार के लिए 10 मई से ट्रेन की शुरुआत होगी, और वो भी AC डबल डेकर ट्रेन। पिछले तीन साल से इस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार था, जो अब जाकर मिला हैं। अब एसी डबल डेकर ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। जब से योगी जी सत्ता में वापसी हुई हैं काफी तेजी से हालत चेंज हो रहे हैं।
Railway News : सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रैन
रेलवे बोर्ड ने एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश जारी किया हैं, जो काफी अच्छा डिसीजन हैं। जल्द ही सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) डबल डेकर के रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश जारी करेगा। आपको बता दे की ट्रेन से बिहार, यूपी के कई लोग आवागमन करते हैं। उनके लिए ये काफी मायने रखता हैं की ट्रेन हप्ते में कितनी बार दौड़ेगी।
ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 8:23 बजे बरेली, 10 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:21 बजे गाजियाबाद होकर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 12584 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2:05 आनंद विहार से रवाना होगी।। यह ट्रेन दोपहर 2:33 बजे गाजियाबाद, मुरादाबाद शाम 4:50 बजे , बरेली शाम 8:22 बजे होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 बोगियां होंगी।