Railway News : यात्रियों कि सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया को अब प्रतिदिन चलाया जाएगा वहीं 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर 3 दिन कर दिया गया है पूमरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 3 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया गया है
Railway News : मंगलवार से हर रोज चलेगी ट्रेन
पटना-हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मंगलवार से हर रोज चलेगी गाड़ी संख्या 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस टाटानगर से दिनांक 17 अप्रैल से सफ्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस कटिहार से 19 अप्रैल से सफ्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को खुलने जा रही है
गर्मी से बेहाल यात्री
यात्री गर्मी से काफी ज्यादा बेहाल है कई ट्रेनों में पानी खत्म हो गया है इस वजह यात्री लगातार ट्वीट कर रहे है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एनआई कार्य को लेकर ट्रेनें लेट हो रही है इस समस्या का इस महीने के नट तक समाधान हो जाएगा
आज ये ट्रेनें होगी प्रभावित
गाड़ी संख्या-18181 टाटानगर थावे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते से होकर चलाई जाएगी
गाड़ी संख्या-15028 को गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस को गोरखपुर से दो घंटे के री शेडूअल पर चलाया जाएगा
गाड़ी संख्या-15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुरा के मध्य से 30 मिनट के अंतराल पर हर रोज चलेगी