Railways : रेलवे यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी के साथ साथ कई नियम भी तय किए गए है यत्रियो को नियमो का पालन करना जरुरी है यदि कोई यात्री इन नियमो का उल्लंघन करता है तो उसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इन्ही में से एक नियम है ”टू स्टॉप नियम” रेलवे में इस नयम का मतलब होता है अगर कोई भी यात्री ट्रेन में सफर कर रहा है और अपनी आरक्षित सीट पर सही समय नहीं पहुँचता है तो TTI आपकी सीट, ट्रेन के आगे के दो स्टॉप यानि के एक घंटे तक अन्य किसी यात्री को सीट आवंटित नहीं कर सकता है
इसका मतलब है यदि कोई यात्री अगले 2 स्टेशनों तक सीट पर नहीं बैठता है तो TTI ये समझेगा की इस रिजर्व सीट के यात्री ने ट्रेन नहीं पकड़ी है और तीसरा स्टॉप पार हो जाने के बाद यह सीट अन्य यात्री को दे दी जाती है।
Railways : जानिए भारतीय रेलवे के नियम
भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार, यात्रा के दौरान यदि आपको यात्रा के दौरान नींद आ जाती है तो आपको सोते समय TTI नहीं उठा सकता है अगर कोई यात्री सुबह से ट्रेन में यात्रा कर रहा है तो रात के 10 बजे के बाद TTI आपको परेशान नहीं कर सकता है यानि 10 बजे तक TTI यात्री को टिकट या आईडी दिखाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है