Railways : रेलवे अब कुरियर कम्पनियों के तहत आपका पार्सल आपके घर पर पहुंचाएगा इसके लिए रेलवे ने तैयारियां भी कर ली है बिहार में पायलट परियोजना के तहत इस योजना की शुरुआत की गई है अब जल्द ही रेलवे भारतीय डाक विभाग के साथ में मिलकर देशभर में डोर-टू-डोर पार्सल की डिलेवरी उपलब्ध करवाएगा
Railways : घर से पार्सल उठाएगा रेलवे
इस स्कीम के तहत रेलवे आपके घर से ही पार्सल उठाएगा, बुक हो जाने के बाद रेलवे ही इस पार्सल का परिवहन करेगा और फिर निर्धारित पत्ते पर भेजेगा पार्सल को आपके घर से उठाने, बुकिंग का काम भारतीय डाक के द्वारा किया जाएगा उसके बाद में पार्सल को रेलवे के निवृत पत्ते पर भेजा जाएगा भारतीय डाक रेलवे स्टेशन से पार्सल को पिक करने के बाद अंतिम स्थान पर पहुंचाएगा
छपरा से शुरू होगी पायलट योजना
आपको बता दे छपरा जंक्शन से बुधवार को एडीआरएम ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी ने इस पार्सल और वाशिंग पिट का निरक्षण किया गया है इस दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली डोर टू डोर सामान पायलट परियोजना की जानकारी ली है