0Shares

Rasoi Gas Price : महंगाई ने देश की आम जनता की जेबें ढीली कर दी है। अब लोग पूरा तरह से दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के चलते तंग आ चुके हैं। हर दिन किसी ना किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि की खबर मिलती है। इन सब में सबसे जरूरी घरेलू गैस सिलिंडर होता है। हर घर में खाना पकाने के लिये इसकी आवश्यकता है।

पिछले कुछ समय से एलपीजी सिलिंडर के दाम करीब ढाई गुना बढ़ चुके हैं। गैस सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी। आठ साल बाद रसोई गैस की कीमत बढ़कर 1,053 रुपये हो गई है। अब सब्सिडी भी नहीं मिलती।

Rasoi Gas Price

Also Read : LPG Cylinder Price : महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका, 50 रूपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

Rasoi Gas Price : मार्च 2015 की सब्सिडी

मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचाने का काम शुरू किया था। इसके तहत सिलेंडर बाजार भाव पर मिलता था, लेकिन उसके बदले दी जाने वाली 20 फीसदी तक की सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डाली जाती थी।

अप्रैल 2020 में सरकार ने लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्‍म कर दिया। अप्रैल 2020 तक लोगों को 147 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद सब्सिडी बंद है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है।

पिछले आठ साल के दाम : एक मार्च 2014 को दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 410.50 रुपये का था। एक मार्च 2015 को 610 रुपये हो गया। एक मार्च 2016 को घटकर 513.50 रुपये तो एक मार्च 2017 सीधे 737.50 रुपये हो गए। एक मार्च 2018 को 689 रुपये तो एक मार्च 2019 को 701.50 रुपये हो गए। फिर एक मार्च 2020 को कीमत 805.50 रुपये पर पहुंची। एक मार्च 2021 को 819 और एक मार्च 2022 को 899 रुपये हो गई। अब घरेलू एलपीजी की कीमत 1053 हो गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *