0Shares

Shree Lanka : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने देश के नेताओं से ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के शिकार और मौजूदा आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश के लोगो के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की

Shree Lanka

Shree Lanka : जानिए पूरी रिपोर्ट

धम्मिका प्रसाद 2019 ईस्टर के दिन रविवार को हुए बम धमाकों के शिकार लोगों के लिए न्याय की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे है राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सचिवालय के निकट गॉल फेस एस्प्लांडे में वह राजपक्षे के खिलाफ विरोध कर रहे है और उन्होंने इसके लिए एक गुट बनाया है

प्रसाद ने पत्रकारों से कहाँ है कि मै धमाकों के शिकार सभी निर्दोष के लिए नये चाहता हूँ, आपको बता दे कि धम्मिका प्रसाद ने 2006 से 2015 तक देश के लिए 25 टेस्ट और 24 वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए क्रमश 75 और 32 वीकेट हासिल किये है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *