0Shares

UPI Payment Without Internet : क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट या मोबाइल डाटा के किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं? अगर नहीं, तो जान लीजिये कि ऐसा मुमकिन है। कई बार पैसे भेजने जरुरी होते है, उस वक्त अगर आपका इंटरनेट काम ना कर रहा हो और ना ही मोबाइल डाटा, तो ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। एक तरीका है, जिसके जरिये आप ऐसी स्थिति में पेमेंट कर सकते हैं।

यूं तो आप पैसे भेजने के लिए कई मोबाइल एप्स जैसे पेटीएम, गुगल पे, फोन पे आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि नेटवर्क सर्विस खराब होने के कारण पैसे भेजने की प्रक्रिया बीच में ही रुक जाती है। इसके चलते कई जरुरी काम रुक जाते हैं और ऐसे में यूपीआई बेस्ड डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाता।

UPI Payment Without Internet

Also Read : UPI : बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकलेंगे पैसे, फोन पर होना चाहिए इंस्टॉल्ड यूपीआई ऐप, ये है प्रक्रिया

UPI Payment Without Internet : यूएसएसडी कोड की मदद लेनी होगी

हालांकि, अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आपको इसके लिए यूएसएसडी कोड की मदद लेनी होगी। आपको बता दें कि यह एक ऐसी सर्विस है, जिसके जरिये आप इंटरनेट या मोबाइल डाटा के बिना भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं । इसके लिए मोबाइल में नेटवर्क का होना आवश्यक है। यानी कि यदि आप कॉल कर पा रहे हैं, तो आप झटपट अपना काम खत्म कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं इस इमरजेंसी सर्विस का उपयोग

स्टेप-1. सबसे पहले आपको मोबाइल पर 99# डायल करना होगा।
स्टेप-2. 99# के जरिये यूपीआई पेमेंट करने के लिये आपकों कई विकल्प मिलेंगे, जैसे- यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स। आपको जिस माध्यम से पैसे भेजने हैं, उसे सेलेक्ट कर लें।
स्टेप-3. इसके बाद आप पूरी डिटेल्स भर कर, जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसे भर दें। इसके बाद आप यूपीआई पिन देकर ट्रांसफर पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूपीआई से रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *