0Shares

अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमन सिंह कुशवाहा ने कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी पटना जिले से शून्य होने पर गम्भीर चिंता जताई है साथ ही कहा है कि राजनीतिक पार्टीयाँ इसको गम्भीरता से नही लेती तो परिणाम निकट भविष्य में घातक होंगे जैसे भारतीय जनता पार्टी ने कुशवाहा समाज की अनदेखी की तो पूरे पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा शून्य पर आ गयी है वैसे ही जदयू का भी परिणाम वही है !

aman kushwaha
Aman Kushwaha


सनद रहे कुशवाहा समाज की पटना जिले में 7 लाख से अधिक मतदाता है फिर भी किसी आयोग किसी विधानसभा या दो लोकसभा क्षेत्रो में कुशवाहा से कोई उम्मीदवार न भाजपा देती है न जदयू !

aman kushwaha

राज्यसभा सीट की बात करना ही बेईमानी होगी !

ऐसे में एकमात्र एमएलसी पद जो राजधानी पटना के कुशवाहा समाज को मिला था उसका भी कार्यकाल खत्म हो रहा है !
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा यह मांग करती है कि पटना जिले से एमएलसी पद के लिए कुशवाहा समाज का उम्मीदवार बनाया जाए ताकि राजधानी के कुशवाहा में फैल रहे आक्रोश को शांत किया जाए !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *