अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमन सिंह कुशवाहा ने कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी पटना जिले से शून्य होने पर गम्भीर चिंता जताई है साथ ही कहा है कि राजनीतिक पार्टीयाँ इसको गम्भीरता से नही लेती तो परिणाम निकट भविष्य में घातक होंगे जैसे भारतीय जनता पार्टी ने कुशवाहा समाज की अनदेखी की तो पूरे पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा शून्य पर आ गयी है वैसे ही जदयू का भी परिणाम वही है !
सनद रहे कुशवाहा समाज की पटना जिले में 7 लाख से अधिक मतदाता है फिर भी किसी आयोग किसी विधानसभा या दो लोकसभा क्षेत्रो में कुशवाहा से कोई उम्मीदवार न भाजपा देती है न जदयू !
राज्यसभा सीट की बात करना ही बेईमानी होगी !
ऐसे में एकमात्र एमएलसी पद जो राजधानी पटना के कुशवाहा समाज को मिला था उसका भी कार्यकाल खत्म हो रहा है !
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा यह मांग करती है कि पटना जिले से एमएलसी पद के लिए कुशवाहा समाज का उम्मीदवार बनाया जाए ताकि राजधानी के कुशवाहा में फैल रहे आक्रोश को शांत किया जाए !