Bihar News : बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है. इफ्तार पार्टी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं के इस पार्टी में शरीक होने की संभावना है.
Bihar News : राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजन
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर 22 अप्रैल को होने वाली इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. गृह मंत्री अमित शाह बाबू कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए आरा पहुंचने वाले हैं. राबड़ी आवास पर 22 अप्रैल को इफ्तार पार्टी है, जबकि अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार आने वाले हैं.
तेज प्रताप सोशल मीडिया में एक्टिव
तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया पर आमंत्रण दिया है.
तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया के बहुत शौकीन है. फेसबुक, ट्विटर के अलावा उन्होंने अपना ब्लॉग भी शुरू किया है. इसके जरिये वह अपने चाहने वालो से जुड़े रहते हैं और अपनी हर गतिविधि की जानकारी देते रहते हैं.