Bihar News : बिहार कि सियासत मे अटकलें चल रही है कि नितीश कुमार अब बिहार कि बजाय दिल्ली कि राजनीति मे शामिल होने जा रहे हैं.
लेकिन इसी बीच सीएम नितीश ने सभी कयासों को नकार दिया और कहा वह बिहार मे रहकर बिहार सेवा और विकास करेंगे
इस बात कि पुष्टि पटना में हुये सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में कि और सीएम नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि फिलहाल वह बिहार में रहेंगे.
Bihar News : सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में कहीं बड़ी बात
उस अवसर संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी निश्चिंत रहे, में अधिक समय बिहार के विकास कार्यों के जायजा के लिए यात्रा पर रहता और उस दौरान मुझे कई शिकायतें मिली है इसलिए आप भी जिला में रहते हुए अचानक से पहुंच कर विकास कार्य का जायजा लेते रहिएगा. नीतीश कुमार ने विकास कार्यों कि बात करते हुए यह बता दिया बिहार की सियासत छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।
JDU के मुख्य प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार का बयान
नीरज कुमार का कहना है कि सीएम नितिश बिहार कि जनता के प्रति बहुत हि ईमानदार है और वह कि जनता कि सेवा करते रहेगें. कुछ लोग हैं जो जानबूझ कर इस की बात उठा राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.