आजकल बिहार का सियासी माहौल बेहद गर्म है. बिहार की राजनीति कौन सा करवट लेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन सूबे में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है.
सत्तारूढ़ जेडीयू से लेकर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेताओं की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं. बता दें कि आज जेडीयू के साथ ही राजद के विधायकों की भी महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें महत्वपूर्ण मसलों पर निर्णय लिया जा सकता है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मांगा गृह विभाग और स्पीकर का पद- सूत्र
जेडीयू की बैठक में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पार्टी विधायकों और सांसदों से मुखातिब होंगे तो वहीं आरजेडी विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव अपने नेताओं संग चर्चा करेंगे.
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को कहा था कि आरसीपी सिंह के पार्टी से बाहर होने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा करने के लिए विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई है. इसमें पार्टी के विधायकों और सांसदों की राय जानने का प्रयास किया जाएगा.