0Shares

बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो रहा है. बताया जा रहा है कि आज 30-31 मंत्री शपथ ले सकते हैं. महागठबंधन में ज्यादा सीटें होने के चलते लालू यादव की पार्टी  RJD का दबदबा देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि पार्टी के कोटे से 16 विधायक मंत्री बन सकते हैं. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी JDU को 11 मंत्रिपद मिल सकते हैं.

वही सम्भावना जताया जा रहा है की तेजप्रताप यादव को वन विभाग का मंत्री पद दिया गया।

पहले बैच में इन 5 विधायकों ने ली शपथ

पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली

जदयू कोटे से ये बनेंगे मंत्री

1.विजय चौधरी
2.बिजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.शीला मंडल
5.श्रवण कुमार
6.संजय झा
7.लेशी सिंह
8.जमा खान
9.जयंत राज
10मदन सहनी
11.सुनील कुमार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *