Tejpratap Yadav : राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है हाल ही में तेजप्रताप ने एक नया कारनामा किया है जिसके बाद से लगातार सोसल मिडिया पर चर्चा में बने हुए है. शनिवार को अपना जन्मदिन मनाने के बाद तेजप्रताप अपने दोस्तों के साथ में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आए पानी के अंदर उन्होंने अलग अलग तरह के पोज दिए है और कृष्ण भक्ति करते हुए नजर आए इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग अलग अलग कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कहा- मान गए तेजू भइया
बिहार के तेजप्रताप यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह कुरता पजामा को छोड़कर स्विमिंग ऑउटफिट में नजर आ रहे है वीडियो के शुरू में कहते है लालू प्रसाद के बड़े लाल नमस्कार में तेजप्रताप यादव, हम स्विमिंग काफी अच्छा करते है इतना कहते है वे स्विमिंग पूल में छलांग लगा देते है और इसमें करीब 5 फ़ीट भरे हुए पानी में करतब दिखते हुए नजर आते है इस पुरे वीडियो में वह काफी स्टाइल मार रहे है
Tejpratap Yadav : यूजर्स कर रहे है कमेंट
तेजप्रताप यादव के इस वीडियो पर यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे है कई यूजर्स का कहना है मान गए तेजू भइया और राजीव रंजन का कहना है मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी। अनिरुद्ध तो तेजप्रताप के इस वीडियो को देखने के बाद में काफी खुश है और उन्होंने कहा है, तेज भइया आपने ने मेरा दिल ही जीत लिया