0Shares

न्यूज़ डेस्क पटना: सोने के दाम में रोज ही उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप मौजूदा वक्त में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी आपके पास काफी बेहतरीन मौका है। आप सोने के ऑल टाइम हाई रेट से काफी कम कीमत में सोना खरीद सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर हम सोने के आज के भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अभी भी 4,670 रुपये प्रति दस ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

वैश्विक बाज़ार (Global Market Gold Rate) में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट का असर बृहस्‍पतिवार (Gold Price Thursday) को भारतीय वायदा बाजार में देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोने का भाव करीब एक साल के निचले स्‍तर पर चला गया। चांदी में भी आज 400 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट दिख रही है। मेरिकी बाजार में हाजिर सोने का भाव आज सुबह 1,691।40 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अगस्‍त 2021 के बाद सबसे निचला स्‍तर है। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में चांदी का हाजिर भाव भी आज गिरकर 18.62 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले बंद भाव से 0.39 फीसदी कम है।

50000 से निचे बिक रहा है सोना

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव आज सुबह 250 रुपये गिरकर 49,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50 हजार के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी और ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से जल्‍द ही वायदा भाव 50 हजार से नीचे चला गया। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0।5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी बड़ी गिरावट

सोने की तर्ज पर आज चांदी की वायदा कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 480 रुपये गिरकर 55,130 रुपये पार्टी किलो के भाव पर आ गई। इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 55,450 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्‍द ही ग्‍लोबल मार्केट का दबाव दिखने लगा। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0।88 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रही है।

किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *