0Shares

दुनिया में धीरे धीरे समलैंगिक विवाह को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है, लेकिन आज भी काफी लोग इसे गलत ही मानते है। भारत में आज भी समलैंगिक विवाह को एक टैबू सब्जेक्ट ही माना जाता है।

वैसे तो आपने कई सारे लेस्बियन जोड़ों के बारे में सुना होगा पर आज हम आपको क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे लेस्बियन जोड़ों के बारे में बताने जा रहे है, जो कि बहुत ही खुशहाली के साथ अपना जिंदगी बिता रहे है। आज हम ऐसे ही महिला खिलाडियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं

आज हम इसी क्रम में क्रिकेट जगत में ऐसे ही महिला खिलाडियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके महिला खिलाडियों के साथ संबंध है और उनमें से कुछ तो पेरेंट्स भी बन चुके हैं।

समलैंगिक विवाह : ये है वो महिला क्रिकेटर्स और उनके पार्टनर्स

1.लिस्नी एस्क्यू और एलेक्स ब्लैकवेल

ब्लैकवेल पहली महिला क्रिकेटर मानी जाती है, जिन्होंने बाहर खुद यह घोषणा की थी वह एक लेस्बियन हैं

और उन्होंने ऐसा ऐसे समय में किया था जब उनके देश ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह पर कानून भी नहीं था।

ब्लैकवेल की प्रेमिका लिस्नी एस्क्यू इंग्लैंड से ताल्लुक रखती है और इंग्लैंड में समलैंगिक विवाह में लीगल है, इसलिए ब्लैकवेल ने 2015 में अपने साथी के साथ शादी कर ली थी।

  1. एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू

ताहुहू और सैटरवेट लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और ये दोनों ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं।

सेटरथवेट को अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए भी देखा गया था।

सैटरथवेट और ताहुहू इस साल की शुरुआत में ही पेरेंट्स बने है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में वह हिस्सा नहीं ले पाई थी।

  1. डेन वैन नीकेर्क और मारिजैन कप्पू

डेन वैन नीकेर दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं और कप्पू एक तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर

ये दोनों ही अपने देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते है।

समलैंगिक विवाह
  1. मेगन शट और जेस होलोके

मेगन को इस समय महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज माना जाता हैं और वह पिछले 8 सालों से सेम से*क्स रिलेशनशिप में हैं

लेकिन 2017 में ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह के लीगल बन जाने के बाद ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था और अभी हाल ही में ये दोनों मां बनी है।

  1. जेस जोनासेन और सारा वेर्न:

जेस जोनासेन और सारा वेयरन पिछले साल मार्च में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह अपना प्रोग्राम पोस्ट पौन करना पड़ा था।

समलैंगिक विवाह

जोनासेन एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर मानी जाती हैं, वर्तमान में वह वेर्न के साथ उन्हीं के घर में रह रही हैं और कुछ महीनों के बाद ही उनका शादी के बंधन में बंधने की संभावना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *