0Shares

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। गुजरात ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया और इसी के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बात को साबित कर दिया कि वो एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं। आने वाली अफ्रीका सीरीज 9 जून से इंडिया में खेली जाएगी। इस बार टीम में हार्दिक को वापस लिया गया है। हार्दिक के टीम में वापस आ जाने से एक खिलाड़ी के लिए मुश्किलें बड़ सकती हैं।

आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 : टीम इंडिया से साल 2021 से बाहर चल रहे

हार्दिक पांड्या अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से साल 2021 से बाहर चल रहे थे। साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। इसके बाद टीम में ऑलराउंडर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था। अब हार्दिक की टीम में वापसी हो चुकी है और अब श्रेयस अफ्रीका सीरीज में टीम की प्लेइंग इलेवन में इतनी आसानी से जगह नहीं बना पाएंगे।

शानदाक ऑलराउंडर हैं

आईपीएल 2022 हार्दिक पांड्या के लिए बहुत खास रहा है। इस साल वो एक नयी टीम के साथ कप्तानी की ज़िम्मेदारी लेते हुए मैदान में उतरे थे। उन्होंने दिखा दिया कि वो किस दर्जे के खिलाड़ी हैं और साथ ही वो एक अच्छे कप्तान भी बन सकते हैं। इस सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए 487 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 8 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर 34 रनों की एक अहम पारी खेलकर बता दिया कि वो एक शानदाक ऑलराउंडर हैं।

आईपीएल 2021 के हीरो रहे श्रेयस अय्यर इस साल बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए। इस साल केकेआर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 16.55 की औसत से 182 रन ही बनाए। टीम इंडिया के लिए वो 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैंm 2 वनडे मैचों में उन्होंने 24 रन बनाए। 9 टी20 मैचों में उन्होंने 133 रन बनाए और 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *