IPL 2022 में CSK के लिए अब तक का सफर बुरे सपने की तरह से रहा है CSK ने इस सीज़न के अपने शुरूआती 4 मुकाबले खो दिए है और टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर से जुडी हुई एक खबर सामने आ रही है दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक चाहर के एक पैर में चोट लगने के बाद अब पीठ में चोट लगने की खबर सामने आ रही है जिस वजह से वह आईपीएल का पूरा सीज़न मिस कर सकते है
IPL 2022 : NCA में कर रहे है रिहैब
इस समय चाहर NCA में रिहैब कर रहे है माना जा रहा है ये गेंदबाज अप्रैल की अंतिम सफ्ताह तक CSK की प्लेइंग 11 ,इ शामिल हो जाएंगे लेकिन हाल ही में उनकी बैक इंजरी से जुडी हुई खबर ने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है ऐसे में यह तो साफ जाहिर होता है कि चाहर को इतनी गहरी चोट लगी है तो निश्चित तोर पर CSK को अपने स्टार गेंदबाज की बिना आईपीएल में बल्लेबाजों की दम पर आगे बढ़ना होगा
आपको बता दे दीपक चाहर को वेस्टइंडीज की खिलाफ हुए मुकाबले में चोट लगी थी जिसके बाद वह काफी समय क्रिकेट से दूर रहे है और आईपीएल में पहले उन्हें सर्जरी की सलाह दी गयी थी लेकिन इस गेंदबाज ने वर्ल्डकप और आईपीएल को ध्यान में रखते हुए सर्जरी की लिए मना कर दिया था आपको बता दे नीलामी की दौरान CSK ने चाहर को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था जिससे इस खिलाड़ी की काबिलियत सामने आती है