IPL 2022 के 18वे मुकाबले में RCB ने MI को 7 विकेट से करारे मात दी है यह MI का लगातार चौथी हार है इस हार के बाद फैंस इस टीम से लगातार नाराज है बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम से नाखुश है इस टीम न केवल गेंदबजी बल्कि फील्डिंग और बल्लेबाजी भी बेहद कमजोर नजर आ रही है जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं लगातार हार से परेशान रोहित शर्मा ने अपनी गलती खुद स्वीकार की है
मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है मैच के बाद में रोहित शर्मा ने कहा, दो विदेशी प्लेयर्स के साथ में अपनी जिस टीम का चुनाव किया था वह कुछ पिचों और विपक्षो को ध्यान में रखकर के किया था हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे और दुर्भाग्य से हमारे दोनों विदेशी खिलाडी ही अनुपस्थित है इसलिए हमारे पास में जो है हम उससे अच्छा प्राप्त करना चाहते थे मै ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन गलत वक्त पर पर आउट हो गया हम सिर्फ 50 रनो की साझेदारी ही निभा पाए और गलत वक्त पर आउट हो गए
बल्लेबाजों को लताड़ा
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की जमकर लताड़ लगाई है कि उन्हें गहराई से बल्लेबजी करते हुए रन जुटाने होंगे रहोत शर्मा ने कहा, हम चाहते है कि टीम के कुछ बल्लेबाज लम्बे समय तक बल्लेबाजी करे यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमे ध्यान देने की जरूरत है अगर हमे रन मिलते है तो गेंदबाजों को कुछ ऐसा करना होगा पिछले कुछ मैचों में हम ऐसा नहीं कर पाए है पिछले मैच में हमने केवल 160 रन बनाए है और इस मैच में हमने 150 रन का स्कोर खड़ा किया है