IPL 2022 के 67वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से पराजित किया। इसी जीत के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की आस बरकरार है।
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए। उन्होंने 47 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा मिलर ने भी 25 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 34 रन का योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
IPL 2022 : आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 54 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 73 रानों की पारी खेली। वहीं, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38 गेंद में 5 चौको की मदद से 41 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 18 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।
ज्ञात हो कि गुजरात पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी। टीम ने इस सीजन के अपने 14 मुकाबलों में से 10 जीते हैं और 4 हारे है। टीम के इस समय 20 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.316 है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन के अपने 14 मुकाबलों में से 8 जीते है और 6 हारे। टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। आरसीबी के इस समय 16 अंक है और नेट रनरेट -0.253 है।
अंकतालिका में इस समय दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मौजूद है। उन्होंने IPL 2022 में अपने 14 लीग मैच में से 9 जीते है और 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 18 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.251 है।
IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर
वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है, जिसमें से टीम को 8 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के इस समय 16 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.304 है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। उन्होंने IPL 2022 में अभी तक 13 मैच खेले है, जिसमें से टीम को 7 में जीत और 6 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस समय 14 अंक है और उन का नेट रनरेट +0.255 है।
अंकतालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छठे स्थान पर है। इस टीम ने 14 मैचों में से 6 जीते है और 8 हारे है। टीम के 12 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.146 है। इस सीजन में केकेआर का सफर खत्म हो चुका हैं।
मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। राजस्थान ने इस सीजन में अभी 13 मैच खेले है जिसमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.043 है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। एसआरएच इस सीजन में 13 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.230 है।
अंकतालिका में 9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। चेन्नई ने इस सीजन में 13 मैच खेले है और जिनमें से टीम को 4 में जीत और 9 में हार मिली है। टीम के इस समय 4 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.206 है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में सबसे निचले (10वें) स्थान पर है। टीम ने 13 मैच खेले है और जिसमें से टीम को 3 में जीत और 10 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के इस समय 6 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.577 है।