IPL 2022 के 68वें मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। राजस्थान ये मैच जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर आरआर चेन्नई को हरा देते है तो ये टीम नेट रनरेट के आधार पर एलएसजी को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ सकती हैं।
IPL 2022 : इस प्रकार है आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाये तो इस समय वो 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उनके इस समय 16 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.304 है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ अपने आखिरी मैच को जीतकर टूर्नामेंट से विदा होगी।
दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए है। इस दौरान चेन्नई की टीम 15 मैच जीतने में कामयाब रही, जबकि राजस्थान की टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं।