IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।
IPL 2022 : टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला
मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। विराट का प्रदर्शन इस मैच में उतना खास नहीं रहा। दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की शानदार पारी की वजह से विराट की टीम ने 173 रन की शानदार लक्ष्य खड़ा कर दिया ।
वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की। डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई और 37 गेंद में 56 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के काम नहीं आई। उनका विकेट गिरते ही चेन्नई की उम्मीदें भी खतम हो रही थी। चेन्नई सुपरकिंग्स 13 रन से ये मैच और प्लेऑफ मे पहुंचने की उम्मीद हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन हार के बाद ये जीत अपने नाम की। इस मैच के बाद से कप्तान धोनी और सीएसके को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रॉल किया जा रहा है।