IPL 2022 : आईपीएल 2022 का 46वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर चेन्नई की टीम।को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा लक्ष्य हैदराबाद के सामने रख दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई। इस मैच में चेन्नई की जीत के साथ ही कुल 5 रिकॉर्ड बने।
IPL 2022 : आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में :
- आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में जुड़ा एक और नाम। कल हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रनो की पारी खेली। उनके पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और क्रिस गेल बना चुके हैं।
- आईपीएल के इतिहास में बनी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां।
2019 में ये रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो और डी वार्नर (185) ने, 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन (184) ने, 2020 में केएल राहुल और एम अग्रवाल (183) ने अपने नाम किया था। अब आईपीएल सीजन 15 में ऋतुराज गायकवाड़ और डी कॉनवे भी 182 रन की साझेदारी कर इस लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है।
- आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारियों में अब एक और जोड़ी का नाम जुड़ गया है, जो है ऋतुराज गायकवाड़ और डी कॉनवे का। इसके पहले एस वाटसन और एफ डु प्लेसिस, आर उथप्पा और एस दुबे, माइक हसी और एम विजय, मुरली विजय और ए मोर्कल की जोड़ियां ये रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
- चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में दूसरा अर्धशतक बनाया है।
- आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पहला मुक़ाबला जीता।