IPL 2022 : आईपीएल सीजन 15 के 57वां मैच मंगलवार रात गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने 144 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 13.5 ओवर में ही ऑल आउट ही गई।
आईपीएल 2022 के इस 57वे मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के चलते टीम ने 144 रन बनाये। स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम लखनऊ की तरफ से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली, जिसके बाद टीम को ये मैच 62 रन से गंवाना पड़ा। इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्हें 63 नाबाद रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है।
IPL 2022 : मैच में बने आठ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स :
1- पुणे के इस मैदान पर पिछले 3 मैचों में ओपनिंग पार्टनरशिप 182 और 58, 62 और 54, 2 और 0 की रही है।
2- गुजरात टाइटंस टीम की अंतिम 4 ओपनिंग स्टैंड:
69, 51, 17 और 106 रही है।
- गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज और उनकी परियां
• विजय शंकर – 4 पारियां
• साईं सुदर्शन – 4 पारियां
• हार्दिक पांड्या – 3 पारियां
• मैथ्यू वेड – मंगलवार
4- अपने इस पहले आईपीएल सीजन में अभी तक एक मैच में ये सिर्फ तीसरी बार था, जब गुजरात टाइटंस ने टाइमआउट के तुरंत बाद ओवर में एक विकेट गंवाया है।
5- आईपीएल में जेसन होल्डर का प्रदर्शन
2013 से लेकर 2016 : 11 मैच, 5 विकेट
2017 से लेकर 2019 : नहीं खेला
2020 से लेकर 2022 : 25 मैच, 43 विकेट हासिल किए हैं।
6- इस सीजन में लखनऊ सुपर जियांट्स के रन का पीछा करते समय स्कोर :
211-4 (सीएसके बनाम जीता)
155-4 (वोन बनाम डीसी)
162-8 (लॉस्ट बनाम आरआर)
163-8 (लॉस्ट बनाम आरसीबी)
7- आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस।
8- आईपीएल 2022 में अब तक लखनऊ सुपर जियांट्स की पूरी टीम पहली बार महज 82 रनों पर ऑल आउट हो गई है।