0Shares

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 7 मई को खेले गए मुकाबले में एक बार फिर चहल का जादू देखने को मिला। उन्होंने पंजाब किंग्स के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन राह दिखाई और इसी के साथ चहल के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

IPL 2022

IPL 2022 : 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

हर मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी चहल का प्रदर्शन शानदार ही रहा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो और मयंक अग्रवाल के विकेट उड़ाए। इसके साथ चहल आईपीएल 2022 में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल अपने आईपीएल करियर में ये कारनामा चौथी बार कर रहे हैं।

इससे पहले 2015, 2016 और 2020 में भी युजवेंद्र चहल 20 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब उन्होंने लथिस मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में चार बार सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। मलिंगा ने 2011, 2012, 2013 और 2015 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, 2012, 2013 और 2014 में सुनील नरेन ने भी इस कारनामे को अंजाम दिया था।

इसके अलावा चहल ने राजस्थान के लिए भी एक रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल के एक सीजन में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सोहेल तनवीर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में 22 विकेट अपने नाम किए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 2013 में जेम्स फॉल्कनर ने 28 विकेट लेकर बनाया था। चहल ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 14.00 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।

सीजन की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी की झलक दिखा दी थी। युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिस वजह से उन्हे 2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर रखा गया था।

आईपीएल 2022 में उनकी पिछली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न तो उन्हे रिटेन किया और न ही उन्हे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में आईपीएल 2022 में राजस्थान ने युजवेंद्र चहल पर 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई और उन्हे अपने खेमे में शामिल किया। युजवेंद्र ने राजस्थान को निराश नहीं किया और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *