IPL 2022 के 23वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथो से हार का सामना करना पड़ा है इस सीज़न में मुंबई की ये लगातार पांचवी हार है 5 बार विजेता बनी मुंबई इंडियंस इस सीज़न में निचले पायदान पर पहुंच गयी है खुस मुआबि को टीम को इसके लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है वह टीम के फैंस मुंबई के इस प्रदर्शन को देखने के बाद काफी दंग है मुंबई इंडिंयस की टीम क्रीज पर शानदार खिलाड़ियों के साथ में मौजूद है

IPL 2022 : तेंदुलकर को मना जाता है क्रिकेट का भगवान
अन्तर्राष्ट्रीय लेवल पर 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है खुद दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोडस भी सचिन तेंदुलकर का काफी ज्यादा सम्मान करते है जो पुणे में देखने को मिला है
जोंटी रोडस ने छुए सचिन के पैर ‘
सोशल मिडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बाद में सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे है इस दौरान पंजाब किंग्स के फिलिडिंग जोंटी रोड्स हाथ मिलने के बजाय सचिन तेंदुलकर के पैर छूटे हुए नजर आ रहे है ये देखकर सचिन उन्हें ऐसा करने से रोकते है लेकिन रोडस जमीन को छू लेते है
मुंबई की पांचवी हार
पुणे में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबजाइ करते हुए पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन का स्कोर बनाया है और इस टीम में शिकार धवन ने 70 रन की शानदार पारी खेली है और मुआबि इंडियंस की तरफ बासिल थम्पी ने दो विकेट चटके