0Shares

IPL 2022 : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टेस्ट अपनी टेस्ट टीम के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है।

फिलहाल ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वह यहां अपना कार्यकाल खत्म कर अपनी नई भूमिका का दायित्व संभालेंगे। इस बीच उनके साथ खेल चुके और आईपीएल में रणनीतियां बना चुके सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उनकी जमकर तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मैकुलम का दूर-दूर तक नकारात्मकता से वास्ता नहीं है।

IPL 2022

IPL 2022 : कार्तिक और मैकुलम 2019 सत्र में केकेआर के क्रमश: कप्तान और कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की अगुवाई कर चुके भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में मुख्य कोच के रूप में उनकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह टेस्ट मैचों के माहौल में कितनी अच्छी तरह से ढल पाते हैं। कार्तिक और मैकुलम 2019 सत्र में केकेआर के क्रमश: कप्तान और कोच थे।

भारत के इस विकेटकीपर को उम्मीद है कि मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सकारात्मक ऊर्जा भरेंगे। कार्तिक ने आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मैंने उनके साथ जो समय बिताया है, उसमें एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि उनमें थोड़ी भी नकारात्मकता नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे व्यक्ति है, जो सब कुछ सकारात्मक तरीके से करना चाहते हैं।’ कार्तिक ने कहा, ‘जब बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम मिलेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए चीजों को कैसे सकारात्मक किया जाये। यह देखना काफी दिलचस्प होगा।’

कार्तिक ने कहा, ‘मैकुलम केकेआर और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को कोचिंग दे चुके हैं। लेकिन लाल गेंद प्रारूप में यह उनके लिए नई भूमिका होगी. यह काफी अलग तरह की चुनौती होगी।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *