0Shares

IPL 2022 : बुधवार को आईपीएल का 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के खिलाड़ी डेविड वार्नर और मिचल मार्श की 144 रन की साझेदारी के बाद 11 गेंद पहले ही 8 विकेट से मैच टीम ने जीत लिया।

IPL 2022

IPL 2022 : इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ ही 6 महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स भी बने :

  1. एक ही क्रीज पर खेले गए पिछले दो मैच का हाल :

दिल्ली कैपिटल्स – 149/3 के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स से 7 विकेट से हार गए

पंजाब किंग्स – 151 सनराइजर्स हैदराबाद से 7 विकेट से हारे

  1. रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के इस मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा, जिसके साथ ही उनका आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर (50 रन) भी बन गया।
  2. आईपीएल 2022 में पावरप्ले में जॉस बटलर का प्रदर्शन:

ओवर : 1-3: 126 गेंद | 123 रन, 1 बार आउट, स्ट्राइक रेट 97.6

ओवर 4-6: 94 गेंद, 176 रन, 4 बार आउट, स्ट्राइक रेट 187.2

  1. संजू सैमसन ने अंतिम बार आईपीएल में बैटिंग ऑर्डर के टॉप 4 से बाहर साल 2016 में बल्लेबाजी की थी।
  2. आईपीएल में पहली बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के लिए सबसे अधिक पारियां खेलने वाले बल्लेबाज :

132 रविंद्र जडेजा

72 रविचंद्रनअश्विन *

61 हरभजन सिंह

31 स्टीवन स्मिथ

6 – राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी :

28 विकेट – जे फॉल्कनर (2013)

23 विकेट – युजवेंद्र चहल (2022) *

22 विकेट – सोहेल तनवीर (2008)

20 विकेट – एस गोपाल (2019)/ जे आर्चर (2020)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *