0Shares

IPL 2022 : इस बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। इस पारी में धवन के 4 चौके शामिल थे, जिसके साथ इन्होंने इतिहास रच दिया। इसी के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) T20 फॉर्मेट में 1000 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बन चुके है। वहीं पूरी दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

IPL 2022

इस लिस्ट में क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम सबसे ऊपर है। जिन्होंने T20 फॉर्मेट में कुल 1132 चौके लगाए है। जबकि एलेक्स हेल्स (Alex Hales) 1054 चौकों के साथ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी है। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) 1005 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि चौथे पायदान पर एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 1004 चौके लगाए है। अब इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर शिखर धवन शामिल हो चुके हैं।

IPL 2022 : पंजाब की टीम ने बनाया विशाल स्कोर

पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जीतेश शर्मा ने 23 रन बनाए। राहुल चाहर ने 22 रनों के योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 और दर्शन नालकंडे ने 2 विकेट झटके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *