IPL 2022 : सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए।
इसके बाद लक्ष्य पूरा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवरों में ही 3 विकेट के नुक़सान पर टारगेट पूरा कर जीत हासिल कर ली। इस मैच में कोलकाता की जीत के साथ ही मैच में कुल 10 रिकॉर्ड्स बने। वहीं, संजू सैमसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

IPL 2022 : मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड
- आईपीएल 2022 में ये केकेआर का पहला मैच था, जब टीम ने दूसरे ओवर में एक्ययय स्पिनर को गेंदबाज़ी का मौका दिया।
- आईपीएल डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ों का स्कोर:
करुण नायर – 4 अप्रैल 2013, संजू सैमसन – 14 अप्रैल 2013
आईपीएल मैच: करुण नायर – 76, संजू सैमसन – 131
- इस सीज़न में पहली बार संजू सैमसन ने 30 गेंदें खेली हैं। नंबर 3 बल्लेबाज़ के लिए ये सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है।
- इस मैच को दौरान शिमरन हेटमेयर ने अपने आईपीएल करियर का 50वाँ छक्का जड़ा।
- आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी जोड़ी।
वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे (5 मैच)
एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर (2 मैच)
एरोन फिंच और सुनील नरेन (1 मैच)
सैम बिलिंग्स और सुनील नरेन (1 मैच)
एरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत (आज रात)
- इस सीज़न में कुलदीप सेन का गेंदबाज़ी प्रदर्शन और उनके विकेट :
दीपक हुड्डा, विजय शंकर, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच
- इस सीज़न में दूसरा विकेट गिरने का स्कोर:
76, 32, 38, 35, 38, 25, 107, 10, 22, 32
- कोलकाता ने इस सीज़न में 10 मैच खेलते हुए 8 मैचों में पॉवरप्ले में 2 या इससे ज़्यादा विकेट गिरे।
- राजस्थान के गेंदबाज़ों ने 10 मैचों में से 7 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान 2 या उससे ज़्यादा विकेट चटकाए
- आईपीएल 2022 में 10 पारियों में बस 2 बल्लेबाज़ों ने 10 या उससे ज़्यादा रन बनाए।