0Shares

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 मई को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। उमरान मलिक ने दिल्ली की पारी के 19.4 ओवर में 157kmph की रफ्तार से रोवमैन पॉवेल को सीजन की सबसे तेज गेंद डाली। उसकी रफ्तार 156 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

आईपीएल इतिहास में शॉन टैट ने सबसे तेज गेंद फेंकी है। उन्होंने इस लीग में 157.3kmph की रफ्तार से गेंद डाली है, जबकि उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच में तेज गेंद फेंक कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्थान बना लिया है।

IPL 2022

IPL 2022 : आईपीएल इतिहास में सबसे तेज डिलीवरी

  1. शॉन टैट – 157.3kmph.
  2. उमरान मलिक – 157kmph.
  3. एनरिक नॉर्त्जे – 156.2kmph.
  4. उमरान मलिक – 156kmph.
  5. एनरिक नॉर्त्जे – 155.2kmph.

उमरान की ये रफ्तार हालांकि बल्लेबाजों पर बेअसर रही। भले ही उमरान मलिक ने 19वें ओवर में 153kmph, 145kmph, 154kmph, 157kmph और 156 kmph की रफ्तार से गेंदें फेंकी, लेकिन आखिरी बॉल तक वह विकेट झटकने में नाकाम ही रहे। उमरान ने मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें 6 वाइड के साथ 52 रन लुटा दिए।

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद डेविड वॉर्नर ने टीम को संकट से निकाला वॉर्नर ने 58 गेंदों में 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने रोवमैन पॉवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन की अटूट साझेदारी की।

रोवमैन पॉवेल ने 35 बॉल में तेजतर्रार 67 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 शिकार किए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *