0Shares

IPL 2022 : आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन में लगातार सात मैच हार चुकी है. यह आईपीएल में किसी भी टीम की सबसे खराब शुरुआत है. मुंबई इंडियंस से पहले कोई टीम आईपीएल में अपने पहले सात मैच नहीं हारीं.

IPL 2022

महेंद्र सिंह धोनी ने ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका निभाते हुए गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में सीएसके को तीन विकेट से जीत दिलायी.

तिलक वर्मा की साहसभरी फिफ्टी की बदौलत मुंबई ने 155 रन का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी ओवर में कमाल से चेन्नई ने जीत दर्ज की. यह इस टीम की आईपीएल 2022 में दूसरी जीत हासिल करी।

IPL 2022 : पांइट टेबल मे सबसे नीचे मुंबई , गुजरात टॉप पर

मुंबई ने सात मैच गंवा दिए हो लेकिन अभी तक यह टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं है. लेकिन इसके लिए उसे बाकी बचे सात मैच जीतने होंगे. साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. अगर मुंबई की टीम इस हालत के बाद भी प्लेऑफ तक पहुंचती है तो यह किसी करिश्मे से कम नहीं होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *