IPL 2023, Article By Arsalan Akhtar: दुनिया का सबसे मशहूर Tournament है जिसका इंतज़ार फैंस के साथ साथ बड़े से बड़े खिलाडिय़ों को रहता है। December में हुए Auction के बाद से सबका यही सवाल था की भारत का यह Sports त्योहार कब शुरू होगा।
तो फैंस का इंतजार का खत्म हो चुका है क्योंकि BCCI ने IPL 2023 की Schedule का ऐलान कर दिया है IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी जिसका पहला मैच अहमदाबाद में Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा।
Gujarat Titans ने अपना पहला Edition पिछले साल IPL 2022 से ही शुरु किया था और उस साल की ये टीम विजेता भी बनी। Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं जिनमें दोनों मैचों में जीत Gujarat की हुई थी। फिर भी Chennai अब तक 4 बार IPL विजेता बन चुकी जिस कारण हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल के पहले मैच की शुरूआत रोमांचक होगी।
अगले दिन 1 अप्रैल को दो मैच (Double Header) होगा जिसमे पहला मैच Punjab Kings और Kolkata Knight Riders के बीच होगा और रात में Lucknow Super Giants और Delhi Capitals भिरेगी।
अगले दिन 2 अप्रैल को भी दो मैच होंगे जिसमे पहला मैच Sunrisers Hyderabad और Rajasthan Royals के बीच होगा और दूसरा मैच Royal Challengers Bangalore और Mumbai Indians के बीच।
इस साल IPL 2023 फिर से अपने Home – Away Format में होने जा रहा है, जो कुल 12 अलग Venues में खेला जाएगा और जिसमे 21 मई तक 70 League मैच होंगी। ये IPL भी धमाकेदार होने वाला है इसमें कोई शक नहीं।