0Shares

आईपीएल 2022 अब खत्म होने ही वाला है। सीजन का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारत 9 मई को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी।

कहा ये जा रहा है कि दोनों सीरीज के लिए सलेक्टर्स ने 2 अलग-अलग टीमों का चयन किया है। ऐसा सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर इंग्लैंड दौरे के लिए अच्छे से तैयार करने के लिए किया गया है।साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

उधर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपना भारतीय स्क्वॉड चुन लिया है।

वसीम जाफर ने अपने स्क्वॉड में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। इस पूर्व क्रिकेटर ने मिडिल ऑर्डर के लिए राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या को शामिल किया है।

वसीम जाफर ने अपने इस स्क्वॉड का कप्तान भी हार्दिक को बनाया है। उन्होंने दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार को अपने स्क्वॉड के लिए चुना है।

उन्होंने युवा तेज गेंदबाज सनसनी उमरान मलिक को टीम में नहीं चुना है। इस पर उनका कहना है कि उन्हें अभी सीखने की जरुरत है। इसके लिए उन्हें घेरलू मैच खेलने होंगे। वसीम जाफर ने कहा, “उन्हें अभी काफी फर्स्ट क्लास मैच खेलने की जरूरत है, ताकि वो अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन्स ला सके। वहीं, अगर वो भारत के लिए काफी सारे फर्स्ट क्लास मैच खेल लेंगे तो वो काफी बेहतर गेंदबाज बनते चले जाएंगे।”

वसीम जाफर

वसीम जाफर द्वारा चुनी गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम :

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहसिन खान/टी नटराजन

वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का एलान कर चुकी हैं।

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्य टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वैन डेर डूसन और मार्को जानसेन।

5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में, चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और पांचवा मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जाने वाला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *