Ganga Dham : बिहार के दियारा इलाके में स्थापित होगी मां गंगा की 101 मीटर ऊंची प्रतिमा, विकास कार्य हेतु पर्यटन विभाग तत्पर
Ganga Dham : बिहार की राजधानी पटना संलग्न दियारा इलाके में मां गंगा की 101 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित होने वाली है। निजी निवेशकों के माध्यम से दियारा इलाके को गंगा धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य के लिए कितने रुपए खर्च होंगे, इसका डीपीआर बनाया जा रहा है। गंगा धाम को विकसित करने की योजना पर्यटन विभाग ने बनाई है।
Ganga Dham : दियारा इलाके को गंगा धाम के रूप में विकसित करने की योजना
पर्यटन विभाग को मिले प्रस्ताव के अनुसार पटना और सोनपुर के बीच के सबलपुर दियारा इलाके को गंगा धाम के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी योजना के तहत सबलपुर दियारे में मां गंगा की 101 मीटर उंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के साथ ही इस इलाके में दो मंदिरों का भी निर्माण किया जाएगा।
इस योजना को पूरा करने के लिए आईडीपीटीएस डीपीआर बना रही है। जून तक डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद रा...