Dubai Gold Rate : संयुक्त अरब अमीरात में सोने की कीमतों में कुछ हद तक बढ़ोतरी चल रही है. मगर आज गुरुवार को कीमते स्थिर ही हैं. न ज़्यादा महंगा और न ज़्यादा सस्ता। दुबई ज्वैलरी ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को बाजार खुलने के समय कीमती धातु की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
जानिए ताज़ा Dubai Gold Rate
वैश्विक स्तर पर डॉलर के मजबूत होने से गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। यूएई के समयानुसार सुबह 9.35 बजे तक हाजिर सोना 0.22 फीसदी बढ़कर 1,879.58 डॉलर प्रति औंस हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरट सोने का दाम प्रति ग्राम दिरहम 227.5 है , 22 कैरट सोने का प्रति ग्राम रेट दिरहम 210.75, 21 कैरट सोने का दाम प्रति ग्राम दिरहम 204.0 और 18 कैरट सोने का दाम प्रति ग्राम दिरहम 174.75 पर कारोबार कर रहा था.
Dubai Gold Rate समेत भारत गोल्ड रेट जारी
वहीँ भारत में भी गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन 2 फरवरी के बाद से दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. भारतीय वायदा बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोना करीब 1,700 रुपये प्रति दस ग्राम मे सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी की कीमत में 5,300 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.