Weather : बादलों से बरस रही सुनामी, वायरल वीडियो को देख हैरान रह जाएंगे आप
Weather : प्रकृति जीवन का प्रारूप है, यह धरती पर जीवन के लिए जरूरी हर वस्तु उपलब्ध कराती है। ऐसा कहना लाजमी होगा कि प्रकृति के बिना इंसान जी नहीं सकता, लेकिन जब ये रौद्र रूप ले लेती है, तो उसके प्रकोप से बच पाना मुश्किल है।
प्रकृति के सबसे खूबसूरत दृश्यों में से एक है बारिश। बारिश होने से तपती धरती को राहत मिलती है, पेड़-पौधे, जानवर और इंसान भी बारिश से ढेरों लाभ उठाते हैं, मगर कभी कभी बारिश का भयंकर रूप भी देखने को मिलता है।
Weather : बारिश का भयानक नजारा
हाल ही में एक वायरल वीडियो में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। प्रकृति से जुड़े अपने हैरान करने वाले वीडियोज के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट @CosmicGaiaX पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बारिश का भयानक नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि बारिश का ऐसा तरीका कभी देखने को नहीं मिलता। चाहे जितनी भी मूसलाधार बा...